कस्बे में वाहन चेकिंग तथा गस्त पर विशेष ध्यान दिया जाएशिवपुरी/पिछोर-पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने थाना भोंती का आकस्मिक निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया और मालखाना,विवेचक कक्ष,हवालात, सीसीटीएनएस रूम के हालात देखे।
इसके पश्चात उन्होंने थाने में उपस्थित सभी स्टॉफ विवेचकों और मुंशियो की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसकी पड़ताल हेतु वो थाना भोंती पहुंचे,साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को मुश्तेदी से कस्बा भ्रमण, वाहन चेकिंग और रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए। मौके पर टी आई कमल गोयल, रामनिवास शर्मा, पीपीएस परमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment