Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 12, 2024

स्वामी विवेकानंद जी के विचार व्यक्ति के जीवन मे करते है नई ऊर्जा का संचार : प्रो.दिग्विजय सिंह सिकरवार


विवेकानंद जयंती पर म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिला युवा संवाद कार्यक्रम मे विद्वानों ने रखे अपने मौलिक विचार

शिवपुरी-म.प्र. जन अभियान परिषद शिवपुरी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की 161 वी  जयंती के अवसर पर साइंस कॉलेज के विधि सभागार में जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता प्रो.दिग्विजय सिंह सिकरवार विभागाध्यक्ष विधि विभाग, प्रो. पल्लवी शर्मा अंग्रेजी विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित भार्गव अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, विशिष्ट अथिति गोपाल कृष्ण सिंघल जिला संयोजक विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शिवपुरी, डॉ.श्रीमती सुषमा पांडे मातृशक्ति ग्रुप, श्रीमती विभा रघुवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रमोद पांडे वरिष्ठ समाजसेवी एवं डॉ. रीना शर्मा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

         कार्यक्रम का शुभारभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा द्वारा जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा एवं परिचय से सभी को अवगत कराया गया। मुख्य वक्ता प्रो.दिग्विजय सिंह सिकरवार द्वारा बताया गया कि स्वामी जी के विचार युवाओं के जीवन में एक प्रेरणा का कार्य करते हैं, जो व्यक्ति उनके विचारों को अपने अंदर आत्मसात कर लेता है एवं उन पर चलने का प्रयास करता है, उसका जीवन पूर्ण रूप से परिवर्तित हो जाता है।

स्वामी जी के विचारों से हमें हमारे जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है इसीलिए युवाओं के लिए स्वामी जी को पढऩा और उनके दिखाएं आदर्शों पर चलना नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित भार्गव द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से हम सभी युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी विवेकानंद का जीवन चरित्र सभी के अंदर असीम ऊर्जा का संचार करते है। साथ ही हम सबको राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण की और अग्रसर करते है। 

कार्यक्रम मे सहयोगी संस्था जीवन रेखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी शिवपुरी एवं मातृशक्ति गु्रप का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल सिंह जादोंन ब्लॉक समन्वयक शिवपुरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवीशंकर शर्मा ब्लॉक समन्वयक खनियाधाना, रामकुमार तिवारी ब्लॉक समन्वयक कोलारस, सीएमसीएलडीपी के छात्रों, प्रस्फुटन एवं नवानकुर संस्था प्रतिनिधि, लॉ कॉलेज के विधयार्थी सहित बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment