Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 14, 2024

मकर संक्रांति : भारतीय संस्कृति को सहेजने संरक्षण करते हुए जेसीआई डायनेमिक संस्था ने मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व



शिवपुरी-
भारतीय संस्कृति को सहेजने और संरिक्षत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक संस्था का नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कविता अरोरा, सचिव शिल्पी दुबे के साथ मिलकर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इसके पूर्व सभी जेसीआई सदस्यों ने मिलकर सर्वप्रथम लोहड़ी का पूजन किया और लोहड़ी के टपे गाए साथ ही सभी ने मिलका भांगड़ा भी किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम  कविता अरोरा की ओर से कार्यक्रम मे विशेष पुरस्कार भी दिए गए, जिसमें बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस, पंचुअलिटी और भी बहुत  पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम समापन पर सभी ने मिलकर सवलपाहार किया। इस कार्यक्रम मे आईपीपी जेएफएम अनु मित्तल, अध्यक्ष जेएफएम कविता अरोरा, सचिव जेसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेएफएम पिंकी गोस्वामी, उपाध्यक्ष जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेएमएम साधना शर्मा, जेसी वर्षा जैन, जेसी आशना हरियानी,जेसी मीना दुबे, जेसी मोनिका तोमर और प्रयास कॉर्डिनेटर, जेसी मोनिका सचदेवा, जे जे विंग्स चेयरपर्सन जेसी कंचन भुगड़ा, ग्रीटिंग चेयरपर्सन जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी चंद्रकला साहू, जेसी रेखा गुप्ता, जेसी प्रिती शुक्ला, जेसी नीतू शर्मा, जेसी श्वेता पुराणिक, जेसी दीपा चौधरी, जेसी अंकिता, जेसी कौशलया, जेसी शशी अग्रवाल, जेसी हिमाशी पाराशर, जेसी सोनलता गौर, जेसी उपासना रंगड़, नेहा गोतम शिवपुरी डायनेमिक के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार संस्था सचिव श्रीमती शिल्पी दुबे के द्वारा व्यक्त किया गया।

आज मनाई जाएगी मकर संक्रांति, लगेगा बाण गंगा पर मेला
जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आज 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसे लेकर छत्री रोड़ स्थित बाणगंागा मंदिर परिसर में मेला लगेगा और प्रात: से ही स्नानदि शुरू हो जाएगी। कड़कड़ाती ठण्ड के इस मौसम में दूर-दराज से भी श्रद्धालु बाणगंगा के इस कुण्ड में स्नान व दान आदि करते हुए मकर संक्रांति का पर्व मनाऐंगें। मकर संक्रांति को लेकर अनेकों स्थानों पर खिचड़ी वितरण, पूजा-अर्चना व स्नान सहित दान आदि के कार्य किए जाऐंगें। राशियों के प्रभाव के चलते मकर संक्रांति का पूर्व बीते दो वर्षों से 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज भी नगर में मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। घर-घर में लोग सुबह ही स्नान आदि करके तिल चढ़ाऐंगें और मिली से बने व्यंजनों, मंगोड़े पकड़ो आदि की तैयारियों के साथ मेहमानों की आव भगत भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment