Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 2, 2024

जे.आर.,एस आर की हड़ताल के संबंध में मेडिकल कॉलेज काउंसिल की बैठक आयोजित


शिवपुरी
। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में मंगलवार को अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के समस्त विभागाध्यक्षो एवं प्रभारी अधिकारियो के साथ कॉलेज काउंसिल की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिष्ठाता डॉक्टर.के.बी. वर्मा ने जे आर, एस आर द्वारा की जा रही काम बंद हड़ताल पर चर्चा की एवं समस्त विभागाध्यक्षो को चिकित्सालय की व्यवस्था को सुदृढ बनाने एवं चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय में एनएमसी के अनुसार छात्रो की कक्षाये ली जावे।

अधिष्ठाता से मिले जेआर, एसआर
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी. वर्मा से जेआर,एसआर ने मुलाकात की और 4 माह से सैलरी ना आने की समस्या को बताया। जिस पर अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी. वर्मा द्वारा जल्द से जल्द सैलरी दिलाने की बात कही और कहा कि आप की सैलरी आपका हक है काम बंद करने से क्या होगा और हम भोपाल मुख्यालय पर बात कर प्रयास कर रहे हैं बजट आते से ही आपकी सैलरी जारी कर दी जाएगी। कॉलेज काउंसिल की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जे आर, एसआर की सैलरी के बारे में हम लगातार मुख्यालय के लिए पत्र व्यवहार कर रहे हैं बजट आते से ही जल्द ही सैलरी डाल दी जाएगी। फिलहाल हमने हमारी जेआर, एसआर की परेशानी को देखते हुए अपने स्वशासी मद से 1 महीने सैलरी देने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment