Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 22, 2024

बलवीर निवोरिया और सुशील काले ने किया फोरलेन हाइवे पर सिंधिया का स्वागत


शिवपुरी/कोलारस।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोलारस आगमन को लेकर कोलारस के सभी नेता स्वागत के लिए बड़े उत्सुक नजर आए। सभी में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत को लेकर होड़ लगी हुई थी। इसी क्रम में कोलारस फोरलेन हाइवे वायपास पर सिंधिया समर्थक श्रीराम गौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलवीर निवोरिया सहित कोलारस पत्रकार संघ के विधानसभा अध्यक्ष सुशील काले ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मूल भाजपाई भी जोर शोर से स्वागत में सिंधिया के छाते के नीचे नजर आए। कोलारस पत्रकार संघ के विधानसभा अध्यक्ष सुशील काले ने वर्तमान परिवेश में चल रहे कोलारस में प्रशासनिक अमले और राजनीतिक पंडितों की क्रियाविधि से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया। पत्रकार हितों को लेकर भी सुशील काले ने सिंधिया से चर्चा की।

No comments:

Post a Comment