जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजितशिवपुरी/पिछोर-पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजीव समाधिया के मार्गदर्शन में 17 जनवरी बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाने के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों की बैठक जनपद पंचायत कार्यालय पिछोर मे की गई। बैठक के दौरान पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर,नगर परिषद सीएमओ आनंद शर्मा, जेलर अमरनाथ कटियार, एमपीईबी डीई, प्रबंधक घनश्याम प्रसाद दक्ष,नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, पीएचई से वरवरिया, बीआरसीसी सुरेश गुप्ता, पशु चिकित्सा से रश्मि भट्ट, शिक्षा विभाग से संतोष चौधरी, उत्कृष्ट प्रभारी प्राचार्य गन्धर्वसिंह जाटव, कन्या संकुल प्राचार्य विजयराम लोधी,रीडर मनीष, रविन्द्र पटेरिया, मधुसूदन पाठक,संवाद मित्र आनंद लिटोरिया सहित सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य आदि उपस्थित थे।
एसडीएम समाधिया ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में सभी विभाग प्रमुखो से चर्चा की एवं चर्चा के दौरान सभी विभाग प्रमूखों को कार्यक्रम से संबंधित उनको दायित्व दिए गए। जिसमे मुख्य व्यवस्थाएं लाइट,टेंट, कुर्सी आदि की व्यवस्था सीईओ पिछोर तथा सीएमओ को सौंपी गई। इसके साथ साथ सभी विभाग के अधिकारीयों को भी अलग अलग व्यवस्थाएं सौंपी गई।इस वर्ष यह कार्यक्रम जनपद पंचायत के ग्राउंड में रखा गया जहां पर जनप्रतिनिधि,पत्रकार,स्कूली छात्र/छात्राओं,आदि की बैठने की व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राईवेट तथा शासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राये भाग लेंगे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा एवं उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया जाएगा जिसकी व्यबस्था खाद्य विभाग द्वारा की गई है।
No comments:
Post a Comment