Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 28, 2024

बच्चे ही देश का भविष्य हैं : नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा


लिटिल ऐंजिल हायर सेकेण्ड्री स्कूल में आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिवपुरी-गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लिटिल ऐंजिल हायर सेकेण्ड्री स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान तथा साहित्यकार अशोक मोहिते सतिह विद्यालयक ेसंचालक रवि कुलश्रेष्ठ मंचासीन रहे। सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्वलित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही हमें देश के अच्छे नागरिक बनाती है जिससे बच्चे प?कर अपना अच्छा भविष्य बनाते हैं। 

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखाने के लिए सिर्फ और सिर्फ अच्छे विद्यालय की जरूरत हैं उसे शिवपुरी का लिटिल ऐंजिल विद्यालय पूरी करने में लगा हुआ है। अशोक मोहिते ने रामधुन सुनाकर छात्र एवं छात्राओं को मंत्र मुग्ध किया। विशेष अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती कविता राजावत तथा अनिता दिग्गा ने प्रशन्न होकर 1100-1100 रूपए भेंट किए। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुलश्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार देश बदल रहा हैं क्योंकि उन्होंने नारी शक्ति शसक्त बनाया है। इतना ही नहीं बच्चियां पहले प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के बाद घर बैठ जाती थी लेकिन आज गोल्ड मेडल से लेकर देश में अपना नाम रोशन कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन कर रही है, इस अवसर पर रोहित कुलश्रेष्ठ ने आभार व्यक्त किया। विद्यालय की ओर भूमि खण्डेलवाल, आफरीन खांन, अलीशा खांन, आमना, नैनसी खेमरिया, अनिल जारौलिया, भरत रजक, रवि कुशवाह, संजय गुप्ता शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment