शिवपुरी- जेल में पदस्थ रहकर कैदियों के उत्थान में अभिन्न योगदान देने वाले शिवपुरी जिला मुख्यालय निवासी 4 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित जेलर व्ही.एस.मौर्य को उनकी अनुकरणी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम में केन्द्रीय वेलफेयर बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है, यह नियुक्ति जीईएफ के चेयरमैन जितेन्द्र कुमार ।
बता दें कि जेलर व्ही.एस. मौर्य जेल में रहने के बाद विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, सेवा गतिविधियों और राष्ट्रीयता व नैतिकता के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते है और उन्हें अब नई जिम्मेदारी के रूप में केन्द्रीय वेलफेयर बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन होना जेलर मौर्य की उपलब्धियों का ही परिणाम है। इस मनोनयन पर जेलर मौर्य को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देने वालों में रशीद खान गुड्डू, मणिकांत शर्मा, राजू यादव ग्वाल, भूपेन्द्र विकल, उम्मेद झा, दुर्गेश गुप्ता, रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान आदि सहित अन्य शहरवासी शामिल है।
No comments:
Post a Comment