Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 8, 2024

स्व.हीरा रघुवंशी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा किये गए जनसेवा के कार्य


शिवपुरी।
स्व. श्रीमती हीरा रघुवंशी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों हरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, गजेन्द्र सिंह रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, जितेन्द्र सिंह रघुवंशी (जीतू) एवं स्वजनों के द्वारा रविवार को सुबह 8 बजे वाणगंगा मंदिर छत्री रोड पर खीर वितरण, 9.30 माधव चौक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर भोजन वितरण के साथ, गर्म वस्त्र (कम्बल) वितरण, 11 बजे कल्याणी धर्मशाला पर मरीजों के अटेंडरों के लिए भोजन वितरण, दोपहर 2 बजे से शंकर कॉलोनी, राजेश्वरी रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी लोगों ने इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। रक्तदान करने वालों में जितेन्द्र सिंह रघुवंशी (जीतू), सन्दीप गुप्ता (नगरिया), अरविंद ओझा, अभय चौहान, शुभम गर्ग (मामा), राजेन्द्र तोमर, वंदना गुप्ता, शुभम सेन, आदित्य वर्मा, सोनू कुशवाह आदि एवं सहयोग जनों में श्रीमती भगवती रघुवंशी, जगदीश धाकड़, संजीव पाठक (बंटी महाराज), हिमांशु अग्रवाल, टिंकल झा, अंकित जैन, कैलाश धाकड़, कान्हा तिवारी, राहुल वर्मा, सागर सोनी, गोपाल, बबलेश बाथम लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment