शिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत नगर के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ टेकरी सरकार मंदिर प्रांगण मेातीसागर तालाब के पास बडी स्क्रीन पर अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद पिछोर के तत्वाधान में नगरवासियों को दिखाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतमसिंह लोधी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस संबंध में नगर में नगरपालिका सीएमओ आनंद शर्मा के द्वारा मुनादी कराई गई थी। जिससे बडी संख्या में नगरवासियों ने प्रांगण में उपस्थित होकर अयोध्या से प्रसारित किये गये रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के सीधे प्रसारण का आनंद लिया।
इस मौके पर कारसेवकों के लिये क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी के द्वारा शाल श्रीफल का सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी प्रशांत शर्मा, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, टीआई शिवसिंह यादव, राहुल रहोरा, सुनील लोधी, पवन शर्मा, मुकेश पंसारी, रोशन राजपूत, धर्मेन्द्र पटेरिया, राकेश भदौरिया, देवत्व भार्गव, विद्याशंकर पुरोहित, रविन्द्र शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, हरीकृष्ण शर्मा, सोनू शर्मा, राजाराम निगोती, हरीगोपाल शर्मा, वृजेश नीखरा, राजकुमारी लोधी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment