Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 18, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा ले रही हैं आई.आई.एम का प्रशिक्षण


प्रदेश से चार जिला पंचायत अध्यक्षों का हुआ चयन

शिवपुरी-अहमदाबाद में 15 से 19 जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण में शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, पंचायतों तक सुशासन और पारदर्शिता पहुंचाने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी दिशा में नया कदम उठाते हुए पंचायतीराज मंत्रालय ने देश भर की पंचायतों के युवा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नेतृत्व, प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइ.आइ.टी.) में प्रशिक्षण दिलाकर पंचायतों का विकास कैसे कर सकते हैं और इतना ही नहीं पंचायत को कैसे नए मॉडल के रूप में विकसित कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 15-19 जनवरी तक आइआइएम अहमदाबाद में पहले बैच के माध्यम से की गई है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और संबंधित पंचायतों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसीक्रम में जिला पंचायत शिवपुरी की अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने भी अहमदाबाद में पहुंच कर भाग लिया और अधिकारियों चर्चा कर शिवपुरी के विकास रूप रेखा भी प्रस्तुत की।

No comments:

Post a Comment