Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 31, 2024

डिवाइन प्रांमिनेंट स्कूल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक समारोह


भारतीय संस्कृति महान है : चौधरी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुबिभाग अंतर्गत दिनारा नगर के डीबाइन प्रॉमिनेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक जे.पी. चौधरी के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ विद्यालय के उत्साहित छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  में भाग लिया गया। 

कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कौशिक के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें राम आए हैं, घूमर घूमर , आवश्यक शिक्षा का महत्व, रानी लक्ष्मी बाई का स्वतंत्रता के लिए संघर्ष, दिल है छोटा सा आदि प्रमुख रहे। जे.पी.चौधरी के द्वारा सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए भारतीय संस्कृति को महान बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालक आशीष कुमार, शिक्षक अमित कुमार, शिक्षिका काजल नामदेव, शिखा शर्मा, कीर्ति सोनी, वैष्णवी शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवम अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment