Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 2, 2024

भगवान श्री कृष्ण की भूमि पर अवधेश को मिला इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड


मिल गई मंज़िल मुझे पुस्तक का हुआ विमोचन

शिवपुरी-अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला केंद्र भारत एवं अखिल भारतीय ब्रज संस्कृति केंद्र मथुरा द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में आयोजित साहित्य कला सम्मेलन में शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना अवधेश की गज़़लों की किताब मिल गई मंज़िल मुझे के उर्दू एवं हिंदी संस्करण का विमोचन डॉ रामा तक्षक (नीदरलैंड), डॉ हरि पाल नई दिल्ली, डॉ नटवर नागर मथुरा, प्रॉफ. सिद्धेश्वर सिंह सहरसा बिहार, डॉ नीतू गोस्वामी आगरा द्वारा किया गया।

सम्मेलन में इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना अवधेश को साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सम्मानित होने वाली अन्य विभूतियों में देश विदेश के ये गुणी जन भी शामिल थे, श्रीमती रमा पूर्णिमा शर्मा-अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (टोक्यो,जापान), डॉ. रामा तक्षक-अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (नीदरलैंड्स-हॉलैंड), डॉ. हरि सिंह पाल-अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (न्यूयार्क-अमेरिका/दिल्ली), प्रोफेसर सिध्देश्वर प्रसाद सिंह- राष्ट्रीय हिन्दी सेवी ( बिहार), हीरा लाल पाण्डेय, शिक्षा व समाज सेवा (नई दिल्ली), अमित कुमार दीक्षित रामजी-लोकनाट्यकर्मी (लखनऊ), श्रीमती सपना बनर्जी, सगीत- सुगम सगीत गायिका (आजमगढ़),

दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव- राष्ट्रीय कवि (आजमगढ़), डॉ. ओमेन्द्र कुमार-रंगकर्मी (कानपुर), धीरेंद्र शर्मा-समाज सेवी (देहरादून), डॉ. मुकेश वर्मा सोनी- रंगकर्मी व लोकगायक (जयपुर), डॉ. रामेन्द्र कुमार शर्मा- कवि, (आगरा), डॉ. नटवर नागर-वरिष्ठ साहित्यकार (मथुरा), डॉ. नीतू गोस्वामी- कवयित्री, (मथुरा) डॉ. शैल कुमारी गौतम-शिक्षाविद (मथुरा), अशोक कुमार, नीलेश-सगीतकार (मथुरा), पत्रकार श्याम ओझा-अमर उजाला (मथुरा), पत्रकार राकेश कुमार शर्मा (मथुरा)। सम्मेलन में विश्व क्षितिज पर हिंदी के बढ़ते कदम विषय पर अवधेश सक्सेना की कविता और व्याख्यान को उपस्थित साहित्यकारों ने अत्यंत सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ दीपक गोस्वामी ने किया एवं आभार संस्था के अध्यक्ष एस एस अग्रवाल ने किया।

No comments:

Post a Comment