शिवपुरी। शहर के माधव चौक स्थित हनुमानजी मंदिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे के मुख्य आतिथ्य में गरमागरम खिचड़ी और तिल गुड के लड्डू प्रसाद उपस्थित जरूरतमंदों को वितरित कर मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे ने कहा कि सभी त्यौहार प्रेम और सौहाद्र्र का भाव उत्पन्न करते है और खासकर मकर संक्रांति के अवसर पर तो दान की महिमा का अधिक महत्व रहता है इसलिए हरेक व्यक्ति को इस दिन सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद और गरीब निर्धनों की सेवा करते हुए दान का यह पर्व मिलकर उत्साह के साथ मनाया जाए। इस अवसर पर उपस्थित महिला पदाधिकारी में ज्योति अनिल डेंगरे अध्यक्ष चौरासी क्षैत्रीय गहोई महिला सभा, तरूणा नीखरा, नीलम गेडा, प्रीति सेठ, रानी अमर, मंजू सोनी, सहित महिलाएं शामिल रहकर एक दूसरे को मकरसंक्रांति उत्सव की शुभकामनाएं दी।
शिवपुरी। शहर के माधव चौक स्थित हनुमानजी मंदिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे के मुख्य आतिथ्य में गरमागरम खिचड़ी और तिल गुड के लड्डू प्रसाद उपस्थित जरूरतमंदों को वितरित कर मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे ने कहा कि सभी त्यौहार प्रेम और सौहाद्र्र का भाव उत्पन्न करते है और खासकर मकर संक्रांति के अवसर पर तो दान की महिमा का अधिक महत्व रहता है इसलिए हरेक व्यक्ति को इस दिन सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद और गरीब निर्धनों की सेवा करते हुए दान का यह पर्व मिलकर उत्साह के साथ मनाया जाए। इस अवसर पर उपस्थित महिला पदाधिकारी में ज्योति अनिल डेंगरे अध्यक्ष चौरासी क्षैत्रीय गहोई महिला सभा, तरूणा नीखरा, नीलम गेडा, प्रीति सेठ, रानी अमर, मंजू सोनी, सहित महिलाएं शामिल रहकर एक दूसरे को मकरसंक्रांति उत्सव की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment