शिवपुरी- बीते 10 दिनों भले ही सूर्यदेव ने अपने दर्शन देकर राहत प्रदान कर दी हो बाबजूद इसके आज भी सर्दी का सितम लगातार जारी है। शहर के नौहरीकलां क्षेत्र में पूरा वातावरण खेत-खलिहान होने के कारण ठण्ड का प्रभाव अधिक है। यहां शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति और समाजसेवी आर.पी.गुप्ता के साथ आसपास के अन्य लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से अपना बचाव करते हुए आसानी से देखे जा सकते है। नौहरीकलां, बछैारा सहित समीपस्थ इलाके में इन दिनों अलाव ही लोगों के जीने का सहारा बना हुआ है।
शिवपुरी- बीते 10 दिनों भले ही सूर्यदेव ने अपने दर्शन देकर राहत प्रदान कर दी हो बाबजूद इसके आज भी सर्दी का सितम लगातार जारी है। शहर के नौहरीकलां क्षेत्र में पूरा वातावरण खेत-खलिहान होने के कारण ठण्ड का प्रभाव अधिक है। यहां शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति और समाजसेवी आर.पी.गुप्ता के साथ आसपास के अन्य लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से अपना बचाव करते हुए आसानी से देखे जा सकते है। नौहरीकलां, बछैारा सहित समीपस्थ इलाके में इन दिनों अलाव ही लोगों के जीने का सहारा बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment