नवागत यातायात थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने दी सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारीशिवपुरी-नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी द्वारा चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी एवं यातायात पुलिस विभाग शिवपुरी के सहयोग से 11 से 17 जनवरी 2024 तक चालाया गया जिसका उद्देश्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली, संगोष्ठी, सड़क चौराहों पर यातायात के नियमों के पालन, चालान, हेलमेट का उपयोग आदि युवाओं को समझया गया।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी के युवा मण्डल के पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस विभाग के जवानों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, इसमें स्वयं सेवकों को टी-शर्ट, कैप, प्रमाण-पत्र स्मृति चिन्ह वितरण किये गये। कार्यक्रम का समापन यातायात थाना शिवपुरी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवमंगल सिंह लोधी नवागत थाना प्रभारी, यातायात थाना शिवपुरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी के उपनिदेशक एस.एन. जयंत के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्र्यापर्ण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र, शिवपुरी के उपनिदेशक ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में कहा कि यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र, संगठन नई-दिल्ली के निर्देशानुसार युवाओं को जागरूक करने हेतु पूरे देश में चालाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन अंकित नामदेव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमर सिंह पाल, दिनेश केवट एवं नीलेश कुमार मोर्य एवं यातायात के जवान प्रा. आरक्षक सुधीर सिंह गुर्जर, आरक्षक करन, आरक्षक पंकज, आरक्षक रवि कुमार, आरक्षक कमलेश भिलाला, आरक्षक छोटेलाल डण्डोतिया, आरक्षक धर्मेन्द्र तिवारी एवं अन्य जवान उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment