स्कूल एजुकेशन विभाग के द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताशिवपुरी-दसवीं स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंटल बैडमिंटन स्टेट प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी 2024 सागर में आयोजित की गई जिसमें शिवपुरी के खिलाड़ी मनोज गुप्ता, अशोक गुप्ता एवं मुरैना के खिलाड़ी राजवीर राजपूत राघवेंद्र शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ग्वालियर संभाग को जीत दिलाई। राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयन से पहले खिलाडिय़ों को विकासखंड स्तर पर जिले स्तर पर एवं संभाग स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर चयन सूची में अपनी जगह बनानी पड़ती है।
यह विभागीय प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन लोक शिक्षण संचालनालय खेलकूद और सांस्कृतिक समन्वय समिति मध्यप्रदेश द्वारा सागर में सिटी स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के 10 संभागों ने भाग लिया ग्वालियर संभाग के खिलाडिय़ों ने शुरू से ही बेहतर प्रदर्शन कर भोपाल संभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यहां ग्वालियर संभाग विजेता रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मैच ग्वालियर संभाग एवं रीवा संभाग के बीच हुआ जिसमें ग्वालियर संभाग उपविजेता एवं रीवा संभाग विजेता रहा। इस तरह ग्वालियर संभाग विगत तीन वर्षों से लगातार मेडल प्राप्त कर रहा है, हार्ड लाइन मैच उज्जैन संभाग एवं सागर संभाग के बीच हुआ जिसमें सागर संभाग विजेता रहा
इस प्रकार ग्वालियर संभाग को सिल्वर मेडल एवं ट्रॉफी रीवा संभाग को गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी एवं सागर संभाग को ब्रांच मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि सागर से सांसद राय बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शुभारंभ के अवसर पर सागर संयुक्त संचालक मनीष शर्मा लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल से आए खेलकूद एवं सांस्कृतिक समन्वय समिति के अध्यक्ष शैलेश शुक्ला सागर, जिला शिक्षा अधिकारी संभागीय क्रीडा अधिकारी संजय सेंगर, जिला क्रीडा अधिकारी संजय दादर मौजूद रहे।
इस दौरान यहां ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दीपक पांडे, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा, शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ.के.के.खरे, शिक्षा विभाग जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, बसंत शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, पुष्पा मिश्रा, यादवेंद्र चौधरी, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र तोमर, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष कपिल दुबे, अजय बाथम, संजीव पांडे, निखिल श्रीवास्तव क्रीड़ा भारती संघ पीटीआई संघ द्वारा खिलाडिय़ों के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।
No comments:
Post a Comment