Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 6, 2024

अपना घर आश्रम में बेसहारों की सेवा की मानव अधिकार संगठन ने


शिवपुरी-
मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ़ इण्डिया की जिला इकाई शिवपुरी की टीम ने शिवपुरी गुना रोड पर स्थित अपना घर आश्रम में जाकर वहां रह रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ बेसहारा जिन्हें उनके है परिवारजनों ने सड़क पर लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ कर हमेशा के लिए भूल जाते हैं, उन्हीं बेसहारा लोगों को समाज सेवी उन्हें अपने साथ इस अपना घर आश्रम में लेकर उनकी बेहतर देखभाल आवास व्यवस्था, भोजन,चिकित्सा,मानसिक  स्वास्थ्य सुधार हेतु ले आते हैं और उन बेसहारों को प्रभुजी नाम दिया मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया की जिला इकाई शिवपुरी ने उस आश्रम में जाकर शिवपुरी जिलाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव की पत्नी की पुण्य तिथि के अवसर पर उन 160 प्रभुजियों को अपने हाथ से भोजन कराया साथ ही इकाई प्रभारी एवं प्रांतीय सदस्य मधुर श्रीवास्तव,सचिव आशीष सक्सैना,सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा एवं शिवपुरी जिला चिकित्सालय के सेवा निवृत सिविल सर्जन डॉ.पी.के. खरे और अन्य समाज सेवी के वी श्रीवास्तव,दुष्यंत माथुर, जगमोहन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment