Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 30, 2024

अभा ग्राहक पंचायत के द्वारा चाईनीज मांझे को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
ग्राहक हितों में कार्यरत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा इन दिनों बच्चों के द्वारा उड़ाई जाने वाली पतंगों में चाईनीज मांझे का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि ना केवल घातक है बल्कि जानलेवा भी है, हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है बाबजूद इसके अनेकों स्थानों पर इस चाईनीज मांझे की बिक्री हो रही है इसे लेकर ऐसे स्थान व दुकानों को चिह्नित किया जाए और संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्यवाही की जावे। इसे लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधिगणों जितेन्द्र रघुवंशी, हरवीर सिंह, एड. प्रशांत शर्मा, मुरारीलाल, विक्रम राजावत, यशपाल रावत, दाताराम प्रजापति आदि ने एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सौंपा और कार्यवाही की मांग की। 

यहां सौपे गए ज्ञापन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने बताया कि विगत कुछ समय से चाइनीज मांझे का प्रयोग बहुतायत में हो रहा है, यह माँझा बायो डिग्रेडेबल नही है और पशुओं द्वारा इसका सेवन किये जाने से पशुओं के पेट में हानि पहुँचाने के साथ नदी-नालों में रूकावट बनकर प्रदूषण का कारण भी बनता है। चाइनीज माँझे में उलझकर न केवल पशु-पक्षियों की मृत्यु हो जाती है बल्कि दोपहिया वाहन सवारों के लिए भी चाइनीज माँझा उलझने से जनहानि भी हुई है। इन दुखद घटनाओ से बचने के लिए चाइनीज माँझे के निर्माण भण्डारण, कय-विक्रय और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से सख्ती से रोक लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की शिवपुरी इकाई इस ज्ञापन के माध्यम से चाइनीज माँझे के निर्माण, भण्डारण, कय-विक्रय और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से सख्ती से प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश जारी करने की माँग करती है।

No comments:

Post a Comment