क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता टीम को 1 लाख तथा उपविजेता को 51 हजार का मिलेगा इनामशिवपुरी/कोलारस। नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज ग्राउंड में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कै. माधवराव सिंधिया की पुण्य स्मृति में रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे रहे।
विधायक महेंद्र सिंह यादव एवं पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस रविंद्र शिवहरे द्वारा फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट संचालक व खिलाडयि़ों से परिचय प्राप्त किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, मंगल सिंह कुशवाह, जगदीश जादौन, भानु जाट, राहुल जैन,दीपक जैन, प्रदीप त्यागी, संदीप चंदेल आदि मौजूद रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन सुनील रजक के द्वारा किया गया
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद राशि 1 लाख रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नगद 51 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदाय की जाएगी। टूर्नामेंट के प्रथम दिन शिवपुरी इलेवन और बडौदी क्रिकेट क्लब का मुकाबला हुआ। जिसमें बडौदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टूर्नामेंट में क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष के रूप में दीपक भार्गव, उपाध्यक्ष नंदा बंसल, संचालक सुनील रजक, सदस्य संजीव जैन, आशीष कोली ,भूरा रघुवंशी, कुलदीप कुशवाह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment