Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 2, 2024

हिट एण्ड रन हड़ताल : जिला प्रशासन ने कहा पेट्रोल डीजल गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं



कंपनियों के सेल्स ऑफिसर और गैस एजेंसी के साथ बैठक में की चर्चा, कहा कानून का पालन करें

शिवपुरी- नागरिक सुरक्षा संहिता हिट एण्ड रन के नए कानून को लेकर वाहन चालकों द्वारा हड़ताल की जा रही है लेकिन इस दौरान आवश्यक वस्तुओं या पूर्ति में कोई समस्या ना आए और कहीं कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। इस लेकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल आदि आवश्यकताओं की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने पाए और किसी भी प्रकार से कोई भी अपने हाथों में कानून ना लें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया ने पेट्रोल डीजल आपूर्ति और गैस सिलेंडर आपूर्ति सप्लाई को लेकर तेल कंपनियों के सेल्स ऑफिसर और गैस एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और सप्लाई के मुद्दे पर चर्चा की गई यदि कहीं कोई समस्या है तो उसके बारे में तत्काल जानकारी देने के लिए कहा है। जिले में पेट्रोल, डीजल, गैस सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं है। नागरिक परेशान न हो। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लगातार की जा रही है। यह आपूर्ति जारी रहेगी।  

व्यवस्थाओं को लेकर वाहन चालक यूनियन के साथ की बैठक
वाहन चालक यूनियन अध्यक्ष शिवपुरी अतीक अहमद एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक की गई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें, अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे सकते हैं। उचित माध्यम से अपनी बात रखें। जिले में आवश्यक वस्तु और सेवा की आपूर्ति में कोई बाधा न हो। कानून व्यवस्था बनाए रखे। यूनियन के द्वारा भी  व्यवस्थाओं को लेकर आश्वासन दिया और  बाजार बंद नहीं रहेगा यह भी सुनिश्चित कराया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न करेगा या कोई उग्र प्रदर्शन के कारण अप्रिय घटना घटित होगी तो संबंधित का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। दांडिक कार्यवाही होगी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो, आवश्यक सेवाएं बाधित न हों
अभी नए कानून को लेकर वाहन चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वाहन चालक हड़ताल पर हैं लेकिन वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाए। सही ढंग से अपनी बात रखी जाए। कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो और सभी कामकाज सुचारू रूप से चलें, यह जरूरी है। कोई भी आवश्यक सेवा पेट्रोल, डीजल, राशन, दूध, तेल आदि की आपूर्ति बाधित न हो। कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। इसी को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा सोमवार की शाम ही बैठक रखी गई और बैठक में ट्रांसपोर्ट यूनियन, पेट्रोल पंप संचालक, गैस एजेंसी सहित विभिन्न एसोसिएशन से प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी से इस मुद्दे पर चर्चा की गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, परंतु कोई भी अव्यवस्था या अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए वाहन चालकों द्वारा सही माध्यम से अपनी बात रखी जा सकती है। वह समय की सूचना देकर निर्धारित समय पर अपना ज्ञापन दे सकते हैं। जिससे नियम अनुसार उच्च स्तर तक उनकी मांगों को पहुंचाया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment