अध्यक्ष बने डॉ.सी.पी.गोयल, सचिव गोपाल अग्रवाल व पीआरओ की जिम्मेदारी मिली अनिल सांड कोशिवपुरी- दवा विक्रेताओं के रूप में व्यापारिक संगठन के उद्देश्य से कैमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी के चुनाव गत दिवस सर्वानुमति से स्थानीय होटल मातेश्री में संपन्न हुए। इस दौरान उपस्थित सभी दवा विक्रेता संघ के द्वारा डॉ.सी.पी.गोयल को अध्यक्ष व गोपाल अग्रवाल को सचिव चुना गया। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार और मीडिया संबंधी विस्तृत जानकारी देने के लिए पीआरओ की जिम्मेदारी अनिल सांड को दी गई। यह चुनावी प्रक्रिया कैमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी के चुनाव पर्यवेक्षक प्रधुम्र जैन, देवेन्द्र अग्रवाल, मुरारी लाल किरार, राकेश शर्मा आदि की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी नरहरि काका एवं सत्यनारायण कसेरा की सहमति से संपन्न हुई।
इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन हुआ जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक शर्मा, संगठन सचिव नरेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमन गोयल सहित संरक्षक के रूप में कैलाश अग्रवाल, मोहनदास मोहन मेडीकल, नरहरि अग्रवाल काका एवं सह-सचिव उत्तम वर्मा का मनोनयन किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित पदाधिकारियों का कैमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी की ओर से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और इस आयोजन में सभी ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से नव गठित टीम के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कैमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment