प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत हुए शामिल, महाविद्यायल प्रांगण में कार्यक्रम का हुआ आयोजनशिवपुरी/पोहरी- समाज के प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के महाविद्यालय प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ पूर्ब राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश महामंत्री एवं विकसित भारत यात्रा के प्रदेश प्रभारी रणवीर रावत पहुँचे।
इस दौरान शिविर में एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जहा कार्यक्रम के।दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति सहित अन्य गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। शिविर में पूर्ब राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने उपस्थितजनों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उज्जवला योजना के हितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्डर भी वितरित किए गए तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो के साथ सेल्फी पाइंट पर उपस्थितजनों व्दारा सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि-नेपाल वर्मा, मण्डल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, एसडीएम शिवदयाल धाकड, तहसीलदार अजय परसेडिया, सीएमओ रमेश भार्गव, बीआरसीसी शिवचरण लाल, बीईओ मोतीलाल खंगार, बीएसी भरत सिह धाकड़ सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment