Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 23, 2024

ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन


मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जे. माटा द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित कर किया गया सम्मानित

शिवपुरी-शहर के नौहरी बछौरा फोरलेन मार्ग स्थित सुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे ब्रिगेडियर जे. माटा रहे जिनका ईस्टर्न हाईट्स स्कूल प्रबंधक सुबोध अरोरा-श्रीमती नीलम अरोरा के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर वार्षिक खेल समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों के प्रति स्वागत भाषण सुबोध अरोरा के द्वारा दिया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जे.माटा के द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर/राज्य स्तरीय/संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया साथ ही बिग्रेडियर जे.माटा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासित खेल ही आगे बढ़ाने में सहायत होते है इसलिए खेल कोई भी खेलों उसमें खेल भावना होना चाहिए और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए भी खेलों से जुड़ाव हमेशा बना रहे। 

इस आयोजन में विभिन्न खेलों के साथ बच्चों के द्वारा कई तरह की रेसेस व डांस प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया गया। कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र जूनियर बच्चों के द्वारा दी गई। डांस प्रस्तुतियां एवं सीनियर बच्चों के द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 'राम आयेंगे' गीत पर एक मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें डांस के साथ श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की एक राम दरबार की झांकी भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही आयोजन में पधारे अभिभावको ने भी राम आऐगें गीत पर नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की।

यह खिलाड़ी हुए सम्मानित
इन खिलाडियों में रविन्द्र कुमार वर्मा, प्रिया वशिष्ठ, श्रेयांश चौधरी, नावांश शर्मा, जीशान खान, कृष्णा शर्मा, सीजल तोमर, पदमा प्रिया शर्मा, विनीत धाकड़, आतिफ मिर्जा, हिरदेश साई, उत्कर्षा त्यागी, ख्याल शर्मा तथा भविष्य वर्मा आदि खिलाडियों को एवं शिवपुरी पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल सहोदया वॉलीबाल प्रतियोगिता में ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि के द्वारा इस टीम को सम्मानित कर ढेरों बधाईयां दी गई। इसके साथ ही साथ स्कूल में सत्र 2022-23 के जिला टॉपर अक्षत बंसल (कक्षा 10) तथा स्कूल टॉपर दीप शर्मा (कक्षा 12 ) को मुख्य अतिथि और स्कूल संचालक सुबोध अरोरा एवं श्रीमती नीलम अरोरा द्वारा मेडल्स व शील्ड्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ स्कूल प्रिंसीपल मनीष गुप्ता एवं समस्त स्टाफ द्वारा पधारे हुए अतिथि व अभिभावकों को बधाई दी गई।

No comments:

Post a Comment