22 चोरी गई बाईकें की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, तलाश जारीशिवपुरी- शहर में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी विनय यादव के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें ग्राम सिंहनिवास रोड़ पर चैकिंग अभियान में एक बिना नंबर की बाईक से जाता हुआ एक वाहन चालक रोका गया और उससे सख्ता से पूछताछ की गई तो पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 चुराई गई बाईकों को बरामद किया और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शेष तीन फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। यह चुराई गई बाईकें अधिकांश शासकीय कार्यालयों के बाहर खड़ी हुई थी वहां से इन्हें चुराकर अन्य स्थानों पर बेजा जाता था।
कोतवाली थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर एसपी ने किया मामले का खुलासा
विगत समय से शिवपुरी न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया व्दारा थाना कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लगातार चोरी गई बाईकों को लेकर पुलिस के द्वारा मोनिटरिंग कर चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीमें घटित की गयी जो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुयी घटनाओं की मोडस आँपरेन्डी पता किया जो ज्ञात हुआ कि कोतवाली क्षेत्र से अधिकतम मोटर सायकलें बिना सीसीटीव्ही कैमरे वाले स्थान तहसील परिसर, न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास से चोरी होना पायी गयी जो शहर के तमाम सीसीटीव्ही कैमरो को देखा गया जिसमें अज्ञात चोर का रुट पिपरसमा रोड तरफ ज्ञात हुआ एवं उन स्थानों पर लगातार निगरानी की गयी।
रेल्वे क्रॉसिंग पर चैकिंग अभियान में पकड़ा गया चोर
इसी क्रम में जब थाना कोतवाली प्रभारी विनय यादव के द्वारा गत दिवस पिपरसमा रोड रेल्वे क्रासिंग के पास शिवपुरी पर वाहन चैकिंग लगायी गयी, जहां प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियो को चैक किया जो चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल से आया जिसे चैक किया तो उसके व्दारा गोलमोल जवाब देने पर संदेह होने पर उक्त मोटर सायकिल के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान किया तो उक्त वाहन थाना कोतवाली के अप0क्र0 69/24 धारा 379 भादवि के अंतर्गत चोरी होना पाया गया जो उक्त वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया जिसने 23 मोटर सायकलें न्यायालय परिसर, तहसील परिसर, कलेक्ट्रेट के आसपास से चोरी करना स्वीकार किया एवं अन्य चोरी हुयी मोटर सायकलें अपने घर ग्राम मानपुर में छिपा कर रखी होना बताने पर ग्राम मानपुर पहुचकर आरोपी से घर में रखी हुयी अन्य 22 चोरी गयी मोटर सायकलें बरामद की गयी चोरी गयी मोटर सायकलों की कुल कीमत 12 लाख 50 हजार रुपये करीब की है एवं आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी समस्त मोटर सायकलें अपने चलाने एवं अन्य राज्यो में बेचने के लिये चोरी करता है जो अभी चोरी करके छिपा रखी थी अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुयी मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ जारी है प्रकरण में आरोपी को गिर0 किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
आरोपी रैकी कर चोरी करता था बाईक
उक्त आरोपी शासकीय कार्यालयो में आये हुये आमजन मानस की रखी हुयी मोटर सायकलों की रैकी करता था एवं आमजन जब कार्यालय में कार्य में व्यस्त हो जाते थे इस बात का फायदा उठाकर मोटर सायकल चोरी कर ले जाता था अन्य संबंधित थानो को भी आरोपी से पूछताछ एवं मो0सा0 रिकवरी हेतु सूचना दी गयी है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
चोरी गई बाईकों को बरामद करने की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि.सुमित शर्मा, उनि.अभिमन्यु राजावत, उनि.आदित्य राजावत, सउनि.अमृतलाल, प्र.आर.नरेश यादव, प्र.आर. रघुवीर पाल, आर.अजीत राजावत, आर.भूपेन्द्र यादव, आर.भोला सिंह ठाकुर, आर.राहुल सिंह, आर. शिवांशु यादव, आर.महेन्द्र तोमर, आर. अजय यादव, आर. देवेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment