श्रीहरि विष्णु मंदिर में लगाया छप्पन भोग, खिचड़ी का प्रसाद का किया वितरणशिवपुरी- सेवाभाव स्वरूप मानव सेवा के लिए सेवा कार्याे की शुरूआत समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक की वर्ष 2024 की अध्यक्ष जेएफएम श्रीमती कविता अरोरा के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण एवं श्रीहरि विष्णु मंदिर में छप्पन भोग प्रसाद के साथ खिचड़ी वितरण कर की गई। इस दौरान जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा नए साल की शुरुआत यूएनएसडीजी के अंतर्गत दान प्रोग्राम के माध्यम से की गई। जिसके चलते फूड डिसटीब्यूशन एवं वूलन क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। जिसकी शुरूआत करते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित विष्णु मंदिर में जाकर सबसे पहले छप्पन भोग का प्रसाद भगवान को भोग लगाया गया। उसके पश्चात बढ़ती सर्दी को देखते हुए असहाय लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे गए, साथ ही साथ सभी दर्शनार्थी एवं लोगों को खिचड़ी वितरण की गई और गर्म दूध एवं चाय भी वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में आईपीपी जेएफएम अनु मित्तल, अध्यक्ष जेएफएम कविता अरोरा, सचिव जेसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेएफएम पिंकी गोस्वामी, उपाध्यक्ष जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी साधना शर्मा एवं अन्य सदस्य जेसी मोनिका सचदेवा, जेसी रेखा गुप्ता, जेसी रितु चान्ना, जेसी सोनिया चौबे, जेसी हिमांशी पाराशर, जेसी नीलम पाठक, जेसी शशि अग्रवाल, जेसी चंदा साहू, जेसी आशना हरियाणी, जेसी प्रीति शुक्ला एवं जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में इस सेवा गतिवधि के लिए उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव श्रीमती शिल्पा दुबे के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment