पूरे जिले में एक साथ शुरू किया गया अभियानशिवपुरी-अयोध्या में विराजमान होने जा रहे रामलला के प्रतिष्ठा स्थापना को लेकर संपूर्ण देशवासियों में हर्ष का माहौल निर्मित है। घर-घर रामलला स्थापित हो, पूजन हो और 22 जनवरी को यह उत्साह और उल्लास दीप पर्व दीपावली के रूप में रोशन हो, इसे ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अयोध्या से आए अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा स्थानीय माधव चौक चौराहे से प्रारंभ किया गया।
माधव चौक से लेकर सदर बाजार कोर्ट रोड निचला बाजार आदि स्थानों पर घर-घर अक्षत पीले चावलों का वितरण किया गया और लोगों से आवाहन किया गया कि वह आगामी 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर भगवान राम लला की स्थापना के अवसर पर पूजन करें और शाम के समय अपने घरों पर दीप जलाकर दीपावली के रूप में रोशन करते हुए उत्साह और उल्लास के साथ श्री राम लाल की स्थापना का पर्व मनाये। इस दौरान शुरू हुआ यह अक्षत वितरण अभियान जिला मुख्यालय बल्कि संपूर्ण जिले में प्रारंभ किया गया यह अभियान आगामी 15 जनवरी तक अणुव्रत रूप से घर-घर जारी रहेगा। इस पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक एवं जिला प्रचारक पूरे समय मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment