Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 17, 2024

कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, होगा सवा लाख महामृत्युंजय जाप




श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य कृष्णकांत शर्मा ठाकुर जी के मुखारविंद से होगा कथावाचन

शिवपुरी। भागवत कथा सुनने वाले इंसान को सुख व शांति की प्राप्ति होती है। इसलिए निरंतर ही भगवान की पूजा कर और उनकी भक्ति करनी चाहिए और अपने जीवन काल में एक बार अवश्य ही भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा सुनने से हमारे जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है और इसको सुनने से मन में आध्यात्मिक विकास होता है यह कहना है वृंदावन से पधारे कथा आचार्य पंडित श्री कृष्णकांत ठाकुर जी महाराज का जो शिवपुरी में श्रीमद् भागवत कथा करने आए हैं। शिवपुरी के लश्करी गार्डन में विगत दिवस कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया। यहां पर कथा के साथ ही सवा लक्ष्य महामृत्युंजय जाप का आयोजन भी रखा गया है। 

श्रीमद् भागवत कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्रीकृष्णकांत ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा। श्री महामृत्युंजय जाप आचार्य पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री की (बुढ़ेरा वाले) के द्वारा किया जायेगा। कथा का समय रोजाना दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया है। श्रीमद् भागवत कथा के परीक्षित एवं आयोजक श्रीमती विमलेश महेश कुमार पाराशर, श्रीमती नेहा पुनीत कुमार पाराशर, श्रीमती स्वाति विनीत पाठक हैं। समस्त पाराशर परिवार ने सभी धर्म प्रेमीजन बंधुओ से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रवण करने एवं महामृत्युंजय जाप में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment