Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 1, 2024

अवैध रूप से 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ दो बदमाश गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस थाना करैरा ने आरोपी राजेंद्र रावत व नीरज रावत निवासी ग्राम कारेवाह थाना सीहोर जिला शिवपुरी करैरा को 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया और कोर्ट ने दोनों बदमाश को जेल भेजाद्व दोनों बदमाश अपने गांव शराब बेचने को ले जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व  थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने कंजर डेरा हाइवे के पास करैरा से आरोपी राजेंद्र रावत व नीरज रावत निवासी ग्राम कारेवाह थाना सीहोर जिला शिवपुरी के कब्जे से दो केन प्लास्टिक की नीले रंग की जिसमें 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

बरामद शराब की कीमत करीब 14000 रुपये है। आरोपी गण शराब को अपने गांव बचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपी गण काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे एवं इनके विरुध्द थाना करैरा में अपराध क्रमांक 1/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट  पंजीबद्ध किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपी गण को जेल भेजा। पुलिस थाना करैरा टीम में उप निरीक्षक बी आर पुरोहित, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक हरेंद्र गुर्जर, राधे जादौन, चंद्रशेखर मीना व संतोष शर्मा शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment