कर्नल ढिल्लन की 18वीं पुण्यतिथि पर निकाली जाएगी यात्रा, ग्राम हातौद पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर दी जाएगी श्रद्धांजलिशिवपुरी- समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 6 फरवरी को प्रात: 8 बजे से पद्मभूषण कर्नल गुरूबख्श सिंह ढिल्लन स्मृति में शिवपुरी जिला मुख्यालय के तात्याटोपे समाधि स्थल से पैदल तिरंगा व मशाल यात्रा निकाली जाएगी।
इस यात्रा के संयोजक व संरक्षक बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य व सचिव श्रीमती माया मौर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से अलंकृत जेल अधीक्षक श्योपुर व्ही.एस.मौर्य के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के वीर योद्धा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज के महानायक पद्मभूषण कर्नल गुरूबख्श सिंह ढिल्लन की 18वीं पुण्यतिथि स्मृति में आगामी 6 फरवरी को पैदल तिरंगा व मशाल यात्रा निकाली जाएगी।
जिला मुख्यालय पर इस यात्रा को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। मुख्यालय से निकलने वाली इस पैदल तिरंगा मशाल यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों और संगीत के साथ नगर में आगवानी की जाएगी और आगे बढ़ते हुए यह पैदल तिरंगा व मशाल यात्रा कर्नल ढिल्लन के गृह ग्राम हातौद पहुंचेगी जहां मशाल यात्रा के माध्यम से कर्नल ढिल्लन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही नगर में बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की इस भव्य पैदल तिरंगा मशाल यात्रा में अनेकों नगरवासी भी शामिल होंगें।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सचिव आदित्य शिवपुरी, मीडिया प्रभारी राजू यादव(ग्वाल), रशीद खान गुड्डू, मणिकांत शर्मा, उम्मेद झा, रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान, नीरज जाटव आदि सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण इस यात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाऐंगें।
No comments:
Post a Comment