Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 23, 2024

अग्रवाल आदर्श महिला संगठन ने झांकियां, 56 भोग एवं हजारों दीपक जलाकर मनाई दीपावली




शिवपुरी।
अयोध्या में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई और पूरे देश में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया। शिवपुरी में विभिन्न जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विष्णु मंदिर पर अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा वैष्णु मंदिर पर झांकी रंगोली छप्पन भोग व दीप उत्सव मनाया गया।

विष्णु मंदिर पर आदर्श मातृशक्ति द्वारा श्री राम  सीता एवं लक्ष्मण हनुमान जी की झांकी बनाकर हजारों दीपक जलाकर एवं विशेष रंगोली मनाया गया। दीप उत्सव छप्पन भोग के साथ-साथ श्री नारायण श्री राम की  भव्य  आरती की गई। आरती दीवान साहब एवं सभी भक्तजनों द्वारा की गई। दीवान साहब ने मातृशक्ति द्वारा इस रंगारंग कार्यक्रम की सरहाना की। संगठन के अध्यक्ष एवं भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेणु सिंघल ने बताया संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य मातृशक्ति मौजूद थीं जिन्होंने बढ़-चढ़कर दीप उत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया और इस भव्य बनाया। 

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष रेणु सिंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुमन मंगल, महामंत्री उषा, सह महामंत्री माधवी अग्रवाल मंगल, कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, शहकोषाध्क्ष अध्यक्ष दीपा बंसल, प्रचार मंत्री बबली अग्रवाल, संगीता जैन, सहयोगी कार्यकारिणी पूजा अग्रवाल, नीतू बंसल, मीना जैन, प्रतिमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे एवं महिलाओं द्वारा विशेष प्रसूति दी गई  साथ-साथ श्री नारायण श्री राम की भव्य आरती की गई।

No comments:

Post a Comment