आज निकलेगी कलश यात्रा, होगा श्रीअखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभशिवपुरी- धर्म की प्रभावना को बढ़ाते हुए ए.एस. ग्रुप शिवपुरी के द्वारा स्थानीय एबी रोड़ स्थित ऊॅ नम: शिवाय मंदिर प्रांगण में श्रीराम दरबार स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को होने जा रहा है, इसके पूर्व इस आयोजन को लेकर कलश यात्रा आज 23 जनवरी मंगलवार को श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर से प्रात: 9 बजे से निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीमती रिंकी-जितेन्द्र शिवहरे व ए.एस.ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे ने बताया कि ईश्वरीय कृपा से भगवान भोलेनाथ के पावन प्रांगण एबी रोड़ स्थित ऊॅ नम: शिवाय मंदिर परिसर में श्रीराम दरबार स्थापना कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को किया गया है, इसके पूर्व 23 जनवरी को नगर में श्रीमंशापूर्ण मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल ऊॅ नम:शिवाय मंदिर प्रांगण पहुंचेगी यहां विधि-विधान से कलश पूजन होगा तत्पश्चात श्रीअखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया जाएगा जिसे पाठकर्ता गोपालकृष्ण शर्मा के द्वारा अपने मुखारबिन्द से रामायण की स्तुतियों का वाचन किया जाएगा।
इसके साथ ही 24 जनवरी को मंत्र उच्चारण एवं रामायण पाठ जारी रहेगा जबकि 25 जनवरी को श्रीरामायण पाठ विश्राम के साथ हवन-पूजन, पुर्णाहुति एवं सायं 5 बजे से कार्यक्रम स्थल ऊॅ नम: शिवाय मंदिर परिसर में धर्मप्रेमीजनों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में शिवहरे परिजन श्रीमती सरोज-राजेश, श्रीमती संगीता-गजेन्द्र, श्रीमती अनीता-नरेश, श्रीमती सारिका-अवधेश, श्रीमती साक्षी-चन्द्रकांत, विशाल एवं साकेत, तुषार, राम, जय, उत्कृर्ष, देव, रणविजय एवं समस्त शिवहरे समाज के द्वारा अधिक से अधिक संख्या कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment