Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 17, 2024

मंदिर की 24 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बालाजी धाम पर होंगे, 21 हजार दीपों का होगा प्रज्जवलन


22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही है बालाजी धाम मंदिर की 24वीं वर्षगांठ

शिवपुरी। शिवपुरी से ग्वालियर रोड पर 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अति प्रसिद्ध श्री बालाजी धाम मंदिर की 24वीं वर्षगांठ 22 जनवरी को धूमधाम से मनाई जा रही है और परम सौभाग्य का दिन है कि इस बार अयोध्या में श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर भी 22 जनवरी को ही होने वाला है इसलिए यहां पर मंदिर की वर्षगांठ को और अधिक धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली है वहीं शिवपुरी में भी श्री बालाजी धाम मंदिर की 24वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस दिन सुबह से ही मंदिर पर आयोजन जारी रहेंगे सुबह 8 बजे से रामधुन प्रारंभ होगी, दोपहर 12 बजे भंडारा प्रसादी वितरण का आयोजन एवं शाम के समय 6 बजे से 21 हजार दीप प्रज्वलन कर दीपयज्ञ महोत्सव मनाया जा रहा है श्री बालाजी धाम मंदिर के चरण सेवको द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनों से बालाजी धाम मंदिर पर होने वाले आयोजनों में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की जा रही है।

No comments:

Post a Comment