शिवपुरी- जैन धर्म के सिद्धांतों पर चलकर अपने जीवन को साकार करने वाले समाजसेवी संस्था जैन मिलन नरवर के अध्यक्ष व भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुरेन्द्र जैन बंटी के द्वारा अपने जन्मदिन को एबी रोड़ स्थित सेसई गौशाला पहुंचकर गौ-सेवा कार्य करते हुए मनाया, साथ ही पौधरोपण भी किया। इसके अलावा प्रतिवर्ष जन्मदिन के अवसर पर दूसरों को जीवनदान देने के लिए 23वीं बार रक्तदान भी किया गया ताकि किसी जरूरतमंद को आवश्यकता पडऩे पर यह रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
समाजसेवी सुरेन्द्र जैन बंटी भैया के द्वारा अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट एवं सेसई अतिशय क्षेत्र जैन मंदिर पर आम, चीकू, जामफल के पौधे लगाकर एवं गौशाला में गायों को चावल की कुटी खिलाकर मनाया गया और अन्य लोगों को भी इस तरह के सेवा कार्य करने की प्रेरणा देने का अनुकरणीय कार्य भी किया गया। समाजसेवी बंटी भैया को जन्मदिन के अवसर पर पार्षद गौरव सिंघल, सेवाभावी विकास गोयल, राजू यादव ग्वाल, सोनू गुप्ता खतौरा, सचिन गुप्ता आदि सहित अन्य लोगों ने बधाईयां शुभकामनाऐं दी और दीर्घायु की प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment