उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सवशिवपुरी- अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को उत्साह और उल्लास के साथ ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी के द्वारा भी मनाया जाएगा। स्थानीय ठकुरपुरा ग्वालटोली में समाजजनों के द्वारा भव्य श्रीराम संकीर्तन एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन समाज के महाते प्रेम पडऱया, नत्था पडऱया, दीवान धनीराम कछवाए व चौधरी सरवन रियार सहित रामसिंह भगतजी, वंशी रायठौर, भूपेन्द्र दीवान सहित समस्त ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी के इस आयोजन में सामाजिक सहभागिता होगी।
कार्यक्रम की शुरूआत 21 जनवरी को विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ श्रीराम संकीर्तन प्रारंभ होगा और 22 जनवरी को समापन पश्चात हवन-पुर्णाहुति के साथ समाजजनों के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी के द्वारा इस भव्य धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में ग्वाल बन्धुजनों से शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान समस्त ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी के द्वारा किया गया है। इसके साथ ही 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भी महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिसमें श्रीराम धुन, भजन, दीपोत्सव जैसे अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाऐंगें। श्रीराम के आदर्शों पर चलकर सामाजिक विकास में हरेक समाजजनों का योगदान हो ऐसा आह्वान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment