सांसद डॉ के पी यादव करेंगे महानायक को नमन, मध्यप्रदेश पुलिस बल द्वारा दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनरशिवपुरी-भारत के प्रथम स्वाधीनता आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभाने वाले महानायक क्रांतिरत्न तात्या टोपे की 210 वी जन्म जयंती उनके समाधि स्थल 6 जनवरी को पूरे गरिमामई रूप मनाई जाएगी।
आयोजन की जानकारी देते हुए आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि वीर तात्या टोपे के महानतम बलिदान को नमन करने यह हमारा लघु प्रयास है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शनिवार 6 जनवरी को प्रात: 10:45 बजे किया जाएगा। जिसमें क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव महानायक को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस बल द्वारा वीर तात्या के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राष्ट्र चेतना को मुखरित करने वाले इस समारोह में श्रद्धांजलि हेतु क्षेत्र के सभी अर्ध्यसैन्य बल सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सामाजिक संस्थानों, शहर के गणमान्य नागरिकों आदि को आमन्त्रित किया गया है।
तात्या टोपे समाधि स्थल को राष्ट्रीय संग्रहालय बनाए जाने की मांग को मिल रहा शहरवासियों का भरपूर समर्थन
वीर तात्या के राष्ट्रीय संग्रहालय की मांग को शहर की समस्त सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक संस्थाओं तथा व्यक्तियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। समर्थन के क्रम में जनप्रतिनिधियों की ओर से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, पूर्व विधायक गणेश गौतम, वीरेंद्र रघुवंशी, भरत सिंह रावत सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल आदि सामाजिक संस्थानों में भारत विकास परिषद, शिवपुरी चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, गायत्री परिवार, आर्य समाज, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, महाराष्ट्र समाज न्यास, माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, मैथिल ब्राह्मण समाज आदि के समर्थन पत्र प्राप्त हो गए हैं। यह सभी पत्र आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन द्वारा एकत्रित किए जा रहे हैं व सामूहिक रूप से 6 जनवरी को कलेक्टर शिवपुरी के माध्यम से प्रधानमन्त्री कार्यालय प्रेषित कर दिए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment