शिवपुरी-शिवपुरी के कलाकारों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म एक सपना अपना भी ने जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बनाई अपनी जगह। इस फिल्म को एसकेएफ प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया है इस फिल्म के लेखक व निर्देशक साहिल खान है। यह 16 वा जेआईएफ फेस्टिबल है जिसमें 82 देशों से 2971 फिल्में शामिल हुई जेआईएफएफ ने 67 देशों की 326 फिल्मों को चयनित किया इस सूची में एक सपना अपना भी शॉर्ट मूवी ने शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए बनाई अपनी जगह, यह शिवपुरी जिला के लिए गौरव की बात है ।
शिवपुरी के इतिहास में पहली बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किसी फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए सामिल किया गया है इस फिल्म में कार्य करने वाले सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं फिल्म मैं स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर के कलाकार प्रमोद पुरोहित शिवपुरी, गीता सिसोदिया ग्वालियर, रिया यादव दिल्ली, रजनी सिकरवार, काजल सिकरवार, सोनम सोलंकी शिवपुरी, राहुल वर्मा भिण्ड, सलमान पठान नरवर,नव्या शर्मा, काव्या शर्मा, महेन्द्र मिश्रा करैरा ने भी कार्य किया है ष्ठह्रक्क मयंक द्विवेदी,सहनिर्देशक प्रमोद पुरोहित शिवपुरी, डी के सिंह भोपाल ,मनोज प्रजापति उत्तर प्रदेश इत्यादि ने शिवपुरी के इतिहास को रचने में अहम भूमिका निभाई है।
No comments:
Post a Comment