Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 5, 2024

कड़ाके की सर्दी में भी अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पकड़ी 1.40 लाख की शराब और लहॉन किया जप्त


शिवपुरी-
अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच भी आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाहियों का दौर जारी है जिसमें आबकारी विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए 1.40 लाख रूपये की शराब को पकड़ते हुए लहान भी जब्त किया। यह कार्यवाही अधिकांशत: होटल ढाबों पर की गई।

वर्तमान में शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में को वृत्त शिवपुरी क्षेंत्रातर्गत कुलदीप ढाबा, सुल्तान होटल, ढेव रोड मोगिया बस्ती, ग्राम कांकर में वृत्त प्रभारी शिवपुरी एवं आबकारी दल द्वारा कुल 82.34 लीटर मदिरा एवं 1230 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं 34(1), 36(बी) के तहत 04 छापामार कार्यवाहियों में कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1.40 लाख रूपये है। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment