Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 1, 2024

माधवचौक चौराहे पर नव वर्ष को लेकर मानव वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 1100 किलो प्रसादी खिचड़ी बांटी


शिवपुरी-
धार्मिक एवं सामाजिक संस्था मानव वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सेवा कार्य करते हुए स्थानीय माधव चौक चौराहे शिवपुरी टॉकीज के सामने वर्ष 2023 की विदाई देकर नव वर्ष 2024 का स्वागत कुछ इस तरह से दी की हजारों लोगों के चेहरे खिल उठे। संस्था द्वारा नीलकंठेस्वर महादेव मंदिर हनुमान मंदिर माधव चौक ब भैरव बाबा मंदिर एवं महादेव मंदिर माधव चौक पर भोग प्रसादी लगाकर सुबह खिचड़ी का वितरण प्रारंभ किया जो की अनवरत 4 बजे तक चला। 

इस अवसर पर मानव वेलफेयर सोसायटी संस्था के बीपी पटेरिया, संजय शर्मा, संतोष शिवहरे, राजेश ठाकुर, राजीव भाटिया, मुकेश जैन, रामेश्वर राठौड़, राजेंद्र राठौड़, कमल गुप्ता, सुधीर शर्मा, तनु भाई, नवीन भाई, योगेंद्र तोमर, राजू भाई प्रेम स्वीट्स, मनोज अग्रवाल, नीलेश सिकरवार, अंकुर सिंघल, हरिओम गोयल, दशरथ शिवहरे, हेमंत शिवहरे, संजय राय सहित संस्था के सभी सदस्यों ने खिचड़ी वितरण का धर्म लाभ लिया।

No comments:

Post a Comment