Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 11, 2024

थाना करैरा द्वारा आरोपी को 10 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत आरोपियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के एवं एसडीओपी करैरा एसएन मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार सुबह करीब 10 बजे थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि बल्देव उर्फ विक्की कुशवाह मो.सा. से अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिए टीला तरफ आ रहा है। 

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स द्वारा मौके पर सावंलिया की टेक पर पहुंचकर चैकिंग लगाई तो टीला तरफ से एक काले रंग की यामाहा मोटरसाईकिल क्रमांक जीजे 16 एक्यू 6060 आती दिखी, जिस पर एक ब्यक्ति बैठा हुआ था जो काले रंग की शर्ट पहने हुए था जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकना चाहा तो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा मो.सा.चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बलदेव उर्फ विक्की पुत्र रमेश कुशवाह उम्र 21 वर्ष नि. सावलियां की टेक टीला रोड करैरा का होना बताया।  

आरोपी से 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 100000 रूपये, एक यामाहा मोटरसाईकिल कीमती 50000 रूपये एवं एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 3000 रूपये कुल मशरूका 1,53,000 रूपये बरामद किये गये। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 36/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment