Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 30, 2024

राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव 01 फरवरी से होगा


कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सभाग्रह में हुई बैठक

शिवपुरी- जिला स्तरीय ओपन राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 01 फरवरी से 03 फरवरी तक किया जायेगा। शिवपुरी के पोलो ग्राउण्ड पर खेल महोत्सव का आयोजन होगा। खेल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सभागृह में बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, विधायक देवेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला खेल अधिकारी के.के.खरे सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खेल महोत्सव में विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता होगी। 02 और 03 फरवरी को जिला स्तर पर खेल मेदान पोलो ग्राउण्ड पर  प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 03 फरवरी शनिवार को प्रतियोगिताओं का सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच खेला जायेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पुरूस्कार वितरण करेंगें। खेल प्रतियोगिता स्थानीय पोलो ग्राउण्ड पर होगी। जिसकी तैयारियां की जा रहीं हैं। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रस्सा कस्सी, गुल्ली डंडा, सितोलिया, मेराथोन, कराटे सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment