Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 28, 2023

परिसर से परिवार तक आत्मीय संवेदना,संपर्क रखने वाला संगठन है अभाविप : राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री का शिवपुरी प्रवास,निकाली शोभायात्रा

शिवपुरी-सेवा के बदले जेल का इनाम मिलने के पश्चात जब न्यायलय से मानवता को विजय प्राप्त हुई तो अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा, प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव, प्रांत अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत, प्रांत संगठन मंत्री रोहित दुबे, विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा, जिला प्रमुख दीप ओझा, नगर उपाध्यक्ष अंकित झा अभाविप ग्वालियर और शिवपुरी के दोनो कार्यकर्ता हिमांशु श्रोती, सुकृत शर्मा के परिवार के साहस, संस्कार को नमन करने चलें आए। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्ुाक्ला ने कहा कि अभाविप ही है जब सामान्य कार्यकर्ता संकट में आता है तो प्रमुख व्यक्ति से मिलने के लिए घंटों कतार में खड़े रहता है किंतु यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन में ही संभव है, जहां जब कार्यकर्ता संकट में होता है, परिषद पूरी ताकत के साथ खड़ी होती है और प्रमुख कार्यकर्ता परिवार का आभार व्यक्त करने घर पहुंचते है। हमें ऐसे छात्र संगठन व दोनो कार्यकर्ताओं पर गर्व है। राष्ट्रीय महामंत्री श्री शुक्ल एवं राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने शिवपुरी नगर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा शोभा यात्रा एवं स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं एवं समाज द्वारा जिसमें वैदिक खमरिया जिला संयोजक, नगर मंत्री रमन राठौर, स्वतंत्र  वैष्णवी, भारद्वाज देव शर्मा, अनिरुद्ध गोस्वामी, शुभम श्रीवास्तव, मयंक, देव शर्मा, सूरज गुर्जर, दीपक पाल एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment