शिवपुरी- शहर के पोलोग्राउंड पर पिछले तीन दिन से चल रही विभागीय कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिवपुरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में करैरा को 2 रन से हराया और चैंपियन का खिताब जीता।फाइनल मैच मे शिवपुरी कप्तान यादवेन्द्र चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की शिवपुरी ने निर्धारित 15 ओवर 3 विकेट खोकर 131 रन बनाए। शिवपुरी की ओर से फिरोज खान ने 60 रन सौरभ चंदेल ने 30 रन अजय बाथम ने 14 और ओमपुरी ने 12 रन बनाये करेरा की तरफ से राहुल यादव, सुनील और बेद भार्गव ने 1-1 विकेट लिया जवाब में करैरा की टीम 129 पर ऑल आउट हो गयी जिसमें सुनील शर्मा ने 32 अमोल यादव 15 और धर्मेंद्र लोधी ने 20 रन बनाए।
शिवपुरी की तरफ से अनिल रावत ने 3 कप्तान यादवेन्द्र चौधरी ने 2 गिरीश शर्मा ने 2 विकेट अजय बाथम और सतीश त्यागी ने 1-1 विकेट लिया 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ शिवपुरी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज विजय गुप्ता ने मैच में 4 खिलाडिय़ों को स्टंप आउट किया। अंपायर अशोक शाक्य और शाकिर खान एवं स्कोरर बृजमोहन चाहर रहे।
शिवपुरी के कोच बसंत शर्मा और मैनेजर संजीव पाण्डेय है, शिवपुरी की टीम के शानदार प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर जिला खेल अधिकारी, चंद्रशेखर बेमटे, डॉक्टर केके खरे (जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग शिवपुरी), पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, जगदीश मकवाना प्राचार्य फिजिकल कॉलेज, अंगद सिंह तोमर, पवन शर्मा, सदाशिव भार्गव, प्रदुमन भार्गव, दीपक मांझी, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीव पांडे, निखिल श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, राकेश शर्मा और अन्य खेल प्रेमियों ने शिवपुरी की टीम के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment