शिवपुरी/करैरा- तहसील के ग्राम दिनारा में दिनारा थाना प्रभारी की सक्रियता में दिनारा पुलिस तो सक्रिय दिख ही रही है लेकिन दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बराबर अपनी सक्रियता को बरकरार रखे हुए हैं इसी क्रम में आज उन्होंने शिवपुरी जिला के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक पुलिस के अपराध क्रमांक 259/2023 के दिनांक 8.10.2023 से फरार चल रहे आरोपीगणो दशरथ यादव, उम्र 45 साल राम सिंह यादव, उम्र 55 वर्ष पुत्रगण स्वर्गीय रामदयाल यादव सोनू यादव, उम्र 22 वर्ष संगम यादव, उम्र 19 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव नीलेश यादव पुत्र दशरथ यादव उम्र 20 वर्ष निवासीगण खिरिया पुनावली थाना दिनारा से फरार थे जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने उक्त अपराध के आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु आदेश क्रमांक पुअ/शिव/सीआईडी/एड़ी/219/23 दिनांक 15/ 12/ 2023 को उद्घोषणा जारी कर गिरफ्तार कराए जाने पर पांचो आरोपीगणो पर दो दो हजार रूपये कुल पांचों आरोपीगणो पर 10,000 का इनाम घोषित की गई जिस पर से थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित कर उक्त सभी फरार इनामी बदमाशों को ग्राम खिरिया पुनावली से दिनांक 25/ 12/ 2023 को गिरफ्तार किया गया व सभी फरार इनामी बदमाशों से घटना में प्रयुक्त आलार्जर जप्त किए गए उक्त फरार इनामी बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे जिन्हें आज दिनांक 26/ 12 /2023 को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया। उक्त फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव, सहायक उप निरीक्षक सोबरन सिंह सिसोदिया, विनोद गौतम, विवेक भट्ट, सुल्तान सिंह, प्रधान आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी, दीपक उपाध्याय, अशोक तिवारी, सेवाराम पांडे, आरक्षक मृत्युंजय, रामनरेश चतुर्वेदी सीआईडी एड़ी शाखा शिवपुरी, आरक्षक रामवीर बघेल, मनोज यादव , अरविंद माझी, पीकेश कुमार, रामपाल जाट, नंदकिशोर, बलवीर बघेल, धर्मेंद्र लोधी, अमित यादव, हरिराम सैनिक रामसिंह आदि की सरायनीय भूमिका रही
शिवपुरी/करैरा- तहसील के ग्राम दिनारा में दिनारा थाना प्रभारी की सक्रियता में दिनारा पुलिस तो सक्रिय दिख ही रही है लेकिन दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बराबर अपनी सक्रियता को बरकरार रखे हुए हैं इसी क्रम में आज उन्होंने शिवपुरी जिला के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक पुलिस के अपराध क्रमांक 259/2023 के दिनांक 8.10.2023 से फरार चल रहे आरोपीगणो दशरथ यादव, उम्र 45 साल राम सिंह यादव, उम्र 55 वर्ष पुत्रगण स्वर्गीय रामदयाल यादव सोनू यादव, उम्र 22 वर्ष संगम यादव, उम्र 19 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव नीलेश यादव पुत्र दशरथ यादव उम्र 20 वर्ष निवासीगण खिरिया पुनावली थाना दिनारा से फरार थे जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने उक्त अपराध के आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु आदेश क्रमांक पुअ/शिव/सीआईडी/एड़ी/219/23 दिनांक 15/ 12/ 2023 को उद्घोषणा जारी कर गिरफ्तार कराए जाने पर पांचो आरोपीगणो पर दो दो हजार रूपये कुल पांचों आरोपीगणो पर 10,000 का इनाम घोषित की गई जिस पर से थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित कर उक्त सभी फरार इनामी बदमाशों को ग्राम खिरिया पुनावली से दिनांक 25/ 12/ 2023 को गिरफ्तार किया गया व सभी फरार इनामी बदमाशों से घटना में प्रयुक्त आलार्जर जप्त किए गए उक्त फरार इनामी बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे जिन्हें आज दिनांक 26/ 12 /2023 को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया। उक्त फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव, सहायक उप निरीक्षक सोबरन सिंह सिसोदिया, विनोद गौतम, विवेक भट्ट, सुल्तान सिंह, प्रधान आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी, दीपक उपाध्याय, अशोक तिवारी, सेवाराम पांडे, आरक्षक मृत्युंजय, रामनरेश चतुर्वेदी सीआईडी एड़ी शाखा शिवपुरी, आरक्षक रामवीर बघेल, मनोज यादव , अरविंद माझी, पीकेश कुमार, रामपाल जाट, नंदकिशोर, बलवीर बघेल, धर्मेंद्र लोधी, अमित यादव, हरिराम सैनिक रामसिंह आदि की सरायनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment