यात्रा के दौरान राई पंचायत में नवनिर्वाचित विधायक यादव का फलों से तौलकर किया स्वागतकोलारस। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार दोपहर कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत राई में शिविर लगाया गया। राई पंचायत के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि मनोज बंटी शिवहरे द्वारा कार्यक्रम के मुख्यातिथि नवनिर्वाचित भाजपा विधायक महेन्द्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे का साफा पहनाकर शॉल श्रीफल भेंट कर आतिशी स्वागत किया।
शिविर में विभिन्न योजना से बंचित हितग्राहियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों तक सरकार द्वारा जारी जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। सभी को आवास, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा, शौचालय, लाडली बहना योजना, बृद्धावस्था पेंसन योजना, विधवा पेंसन योजना, जैसी अनेक योजनाओं का लाभ सभी लोगो को मिल सके इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों को प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी सभी ने विकसित भारत की शपथ ली विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। हितग्राहियों ने भी अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकप्रिय विधायक महेन्द्र सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सिंधिया फैंस क्लव जिला अध्यक्ष पवन शिवहरे, गुरप्रीत सिंह चीमा, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, सरपंच मनोज ( बंटी ) शिवहरे, सांसद प्रतिनिधि गणेश सत्यार्थी, शंकर लाल रावत, उमाचरण धाकड़, चन्दू श्रीवास्तव, सोनू जैन, गुड्डा राव, राम सडैया, एस डी एम मोतिलाल अहिरवार, सीईओ ऑफीसर सिंह चौहान, नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया, फूडविभाग अधिकारी श्रीमती खुशबू शुक्ला, कृषि विस्तार अधिकारी पवन दुबे, पंचायत इंस्पेक्टर अभिलाख सिंह, आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक संजय सिंह चौहान, पंचायत सचिव अरविंद वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी गण ग्राम वासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment