Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 11, 2023

समस्त अधिकारी विभागीय कार्यों पर ध्यान दें : कलेक्टर


अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में की समीक्षा

शिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस सोमवार को आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सभी विभागीय कार्यों पर ध्यान दें। अब निर्वाचन कार्य पूर्ण होने के बाद सभी अपने विभाग की योजनाओं पर कम करें। उन्होंने एक-एक कर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें विद्युत व्यवस्था, सड़क निर्माण, नल जल योजना, खाद वितरण आदि के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल निर्धारित समय पर खुलना चाहिए और शिक्षक भी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर निगरानी की जाए। पिछले कुछ माह में रिटायर्ड हुए शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण निराकरण के निर्देश पेंशन अधिकारी को दिए हैं।

No comments:

Post a Comment