शिवपुरी-99वां विश्व प्रसिद्ध संगीत समागम कार्यक्रम तानसेन समारोह पूर्वरंग गमक का आयोजन 22 दिसम्बर को टाउन हॉल शिवपुरी में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य आलोक एम.इन्दौरिया द्वारा परम्परागत रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा,अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी, छत्री ऑफिसर अशोक मोहिते, सीएमओ शिवपुरी केशव सिंह सगर एवं पीओ डूडा सौरभ गौड़ द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री तिरूपति संगीत कला महाविद्यालय शिवपुरी के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद स्थानीय गायिका अणिमा अस्थाना द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई। इन्दौर से पधारी स्मिता मोकाक्षी द्वारा शास्त्रीय गायन तथा इनके साथ तबले पर प्रसिद्ध तबला वादिका संगीता अग्निहोत्री एवं हारमोनियम पर रचना शर्मा द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी गयी, जिसको श्रोताओं द्वारा सराहा गया। शिवपुरी की प्रसिद्ध गायिका ममता आकांक्षा गौड़ द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर करने वाली कजरी गायन शैली से आनंदित किया। जिससे संपूर्ण हॉल तालियों की गड़-गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर शहर के संगीतप्रेमी एवं गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम का देर रात तक भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में सौरभ गौड़ पीओ डूडा शिवपुरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पखावज वादक की प्रस्तुति पर झूम उठे श्रोता
इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध पखावज वादक राधेश्याम शर्मा द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गयी। जिस पर श्रोता झूम उठे श्री शर्मा ने कहा अगर ऐसे श्रोता मुझे मिलें तो मैं पूरी रात पखावज बजा सकता हूं। कार्यक्रम के अंत में बसंत शर्मा एवं वि_ल राजपुरा इंदौर द्वारा सरोद एवं पखावज की शानदान प्रस्तुति दी गयी। जिससे श्रोता देर रात तक संगीत की लहरियों में डूबे रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन
कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन शिवपुरी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल मण्डल तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के सहयोग से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल का प्रतिष्ठा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से पधारे राधेश्याम शर्मा पखावज वादक द्वारा संदेश दिया गया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं तो निश्चित रूप से शिवपुरी के संगीतप्रेमियों को आनंद रस प्राप्त होगा एवं स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
No comments:
Post a Comment