ग्राहक अधिकारों पर जन जागरण की आवश्यकता पर दिया जोर, गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शिवपुरी-राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत शिवपुरी के सभागार में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के सभागार में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य राजीव कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे, वहीं अध्यक्षता ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मारवी तथा ग्राहक पंचायत के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभागों की ओर जिला विपणन अधिकारी श्री कोटिया, खाद्य एवं अपमिश्रण अधिकारी आशुतोष शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, नापतौल अधिकारी श्री चतुर्वेदी सहित कार्यक्रम आयोजक प्रभारी नागरिक आपूर्ति अधिकारी गौरव कदम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव कृष्ण शर्मा ने ग्राहक को बस्तुओं या सेवाओं से किसी भी प्रकार की असंतुष्टि होने पर जिला उपभोगता आयोग में अपील करने का तरीका बताते हुए ग्राहकों को आवेदन प्रक्रियाओं को जानने पर जोर दिया। व्याख्यान कार्यक्रम को पेट्रोल व्यवसाई संघ की ओर तरूण अग्रवाल ने अपनी बात रखी। उसके उपरांत सीएनजी गैस पम्प की ओर से पुनीत जैन, छात्रा शिवानी लोधी, डीएसओ गौरव कदम, खाद्य अपमिश्रण अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने भी संबोधित किया। उन्होंने मोटा अनाज खाने व नमक, तेल, शक्कर से बचने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा, तुलसीराम नामदेव, जिला सचिव दाताराम प्रजापति, हरवीर सिंह चैहान, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, सह सचिव राजू भाई, नागरिक आपूर्ति विभाग से राकेश जाटव, योगेन्द्र कुमार जैन, प्रीति सिंधल, जयदीप सिंह, नरेश मांझी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment