कीर्ति रही मिसेज मध्य प्रदेश, ज्योति को मिसेज शिवपुरी का खिताब दिया गया, चेतना बेस्ट ऐटिटूड रहीशिवपुरी- ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया कि ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा गत दिवस 27 दिसम्बर को शिवपुरी में और 28 दिसम्बर को गुना में एक ब्यूटी एक्सपो कराया जिसमे एसोसिएशन द्वारा लगभस्ग 350 से ज्यादा ब्यूटी सियन को फ्री क्लास दी गई जिसमे जीवन यादव द्वारा एच डी मेकअप ओसामा खान द्वारा सिग्नेचर मेकअप अहमद द्वारा हेयर कट और विनीता रघुवंशी द्वारा हाईड्रा फेसिअल का सफल सेमिनार दिया गया और साथ ही साथ एक्सपो के ब्यूटी पेजेंट मे मिसेज कीर्ति ोि मिसेज मध्यप्रदेश और मिसेस ज्योति नरवरिया को मिसेज शिवपुरी और चेतना अग्रवाल को बेस्ट ऐटिटूड के खिताब से नवाजा गया, एक्सपो में दयाल एजेंसी और ला वीवो कम्पनी और चौधरी कॉस्मेटिक और श्री सिद्ध फोटो एसोसिएट पार्टनर रहे।
प्रोग्राम की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी द्वारा की गई, डायरेक्टर निर्मला ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा लगभग 350 महिला ब्यूटी शिअन को मेकअप हेयर और हाईड्रा फेसिअल की क्लास दी गई और साथ सेनेटरी पेड का सेमिनार देकर महिलाओं को हेल्थ के प्रति अवैयर कराया गया, जिसमे ब्यूटीशियन को एडवांस क्लास देकर सभी ब्यूटी सियन को अपडेट किया गया है, वही सचिव सीमा जैन ने बताया कि सभी ब्यूटीशियन बहुत खुश है जल्द ही एसोसिएशन के चुनाव शिवपुरी और गुना मे कराये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment