Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 11, 2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वैष्णवी बनी प्रान्त कार्यकारणी सदस्य


शिवपुरी-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस अधिवेशन में खनियाधाना शिवपुरी की छात्र नेत्री कु वैष्णवी विजय भारद्वाज को प्रान्त कार्यकारणी सदस्य बनाकर उपकृत किया गया है।

ज्ञातव्य है कि शिवपुरी जिले में विद्यार्थी परिषद को शसक्त बनाने वाले अपने समय के लोकप्रिय छात्र नेता,बाद में भाजपा में महत्त्वपूर्ण स्थान बनाने वाले स्वर्गीय विजय भारद्वाज की होनहार पुत्री कु वैष्णवी को उसकी काबिलियत के आधार पर उक्त दायित्व दिया गया है।विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत ने उक्त घोषणा की।जिससे शिवपुरी जिले में हर्ष व्याप्त हो गया है।लोग स्वर्गीय विजय भारद्वाज की परिपाटी को आगे बढ़ाने के रूप में इसे देख रहे है।

वैष्णवी की इस उपलब्धि से पूरे जिले ने हाथों हाथ लिया है,साथ ही विजय भारद्वाज मित्र मंडल ने शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।शुभकामनाएं देने वालो में उपदेश अवस्थी,शैलेन्द्र गुप्ता,आशुतोष शर्मा,अमित लवंगीकर, गौरव चौबे, लक्ष्मण सोलंकी, वैदिक खेमारिया, प्रवीण चित्रांश, जय सिंह खटीक, मुकेश गौर, नीरज श्रीवास्तव, अखलेश शर्मा, गुरुशरण शर्मा, ऋषभ जैन, संदीप जैन, मीना यादव, सिद्धि प्रधान, अनुप्रिया तंवर, अंजली गुप्ता, सौम्या शर्मा, मीना डांडे, मनीष अग्रवाल, विनोद शर्मा, कमल गर्ग, मनोज गुप्ता, आनंद बिलेया आदि ने वैष्णवी के इस मनोनयन पर हर्ष प्रकट करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है,व विद्यार्थी परिषद नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment